जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के उफरौली गांव में आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने छात्र पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और छात्र के चाचा को नुकीला हथियार लेकर दौड़ा लिया और गाली गलौज देते हुए जान से मारने धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उफरौली निवासी श्रीकांत पुत्र रामानंद ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही रवि पटेल बीते शनिवार को गाली गलौज देते हुए नुकीला हथियार जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। पीड़ित ने बताया कि घटना के दो दिन बाद पुनः उक्त मनबढ़ ने पुनः उस के भतीजे जो कक्षा दस का छात्र है को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।