◆ आयुक्त सभागार में आयोजित हुई मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
अयोध्या। मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आई जोन प्रवीण कुमार सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि स्कूल बसों की फिटनेस की जांच हेतु अभियान चलाया जाए और जो बस अनफिट है उसके विरूद्व सीलिंग की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि शहरों में चलने वाले ई-रिक्शों को कोई भी नाबालिग न चलाता मिले, इसके लिए भी सभी सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रैम्प, फूटपाथ, ट्रैफिक सिग्नल और अन्य सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को बल दिया तथा आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और सभी को मिलकर इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए।
बैठक में उपस्थित उद्यमी से कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए है इण्डस्ट्री में काम करने वाले सभी कार्मिक हेलमेट लगाकर आयें और साथ ही सभी सरकारी व अन्य संस्थानों के कर्मी भी हेलमेट लगाकर आयें उक्त निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से मण्डलायुक्त ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि बैठक में जिन विभागीय अधिकारियों को बुलाया जाए वे स्वयं बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित हों।
आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल न डाला जाय इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और इन हेलमेटो में आगे के शीशों में कोई ब्लैक फिल्म न लगी हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा सड़कों पर जो भी ब्लैक स्पॉट या अवैध कट चिन्हित किये जाय उसको तत्काल एनएचएआई व पीडब्लूडी के सम्बंधित अभियन्तागण दुरूस्त कराये व की गयी कार्यवाही से समिति को अवगत भी करायें। बैठक में आरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।