Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नील गाय से टकराई ऑटो, चालक समेत पांच घायल

नील गाय से टकराई ऑटो, चालक समेत पांच घायल

0
12

जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बसखारी रोड पर सवारी से भरी आटो नील गाय से टकरा कर पलट गई। ऑटो पर सवार चालक समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे कोतवाल जलालपुर ने सभी घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया। घायलों में दो की हालत खराब देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना रविवार दोपहर  बाद जलालपुर बसखारी मार्ग पर नंदापुर गांव के समीप घटित हुई। जलालपुर टैक्सी स्टैंड से  सवारी से भरा आटो बसखारी के लिए निकला था और रास्ते मे जैसे ही ऑटो नंदापुर गांव के समीप पहुंचा एकाएक सामने आयी नीलगाय से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बैठी सवारी मुख्य सड़क व पटरियों पर जा गिरी और गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चालक हरिप्रकाश उपाध्याय 25 वर्ष निवासी भिटौरा उत्तर का हाथ टूट गया जब कि सीमा कुमारी 20 वर्ष भिटौरा,राम मिलन 60 वर्ष निवासी चकौरा,दशरथ 40 वर्ष निवासी बनकटा थाना हंसवर व सूफिया 28 वर्ष निवासी नैपुरा थाना बसखारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सभी घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया। चालक व घायल महिला सूफिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here