अम्बेडकर नगर। एमकेडी हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।
बस्ती जिले के सहारनपुर रहने वाली 30 वर्षीय बबिता को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन पहले स्थानीय चिकित्सालय में ले गए जिसमें उसकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने प्रसव पीड़िता को सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जिसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज का प्लेटलेट्स कम होने की जानकारी परिजनों को दी, जिसमें डॉक्टरों ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया।
आरोप है कि इसी बीच परिजनो को एक एंबुलेंस चालक मिला उन्हें एम के डी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर आनन फानन मे ऑपरेशन भी कर दिया। आपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड गई और मौत हो गई, जिसमे जन्मा शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है। मौत की खबर सुनने के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। आरोपी चिकित्सक व सहयोगी से पुलिस कोतवाली में बुलाकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल ने बताया अभी पूछताछ की जा रही है। अब सवाल यह उठता है की जब गर्भवती का प्लेटलेट कम था तो क्या ऐसी दशा मे आपरेशन करना उचित था। इसके पूर्व भी एम के डी हॉस्पिटल आए दिन सुखियों में रहता है।