बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मकोईया हाइडिल के सामने एक निजी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस खाली होने के कारण कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन विद्युत पोल के टूट जाने के साथ बस छतिग्रस्त भी हो गई। वही इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता के प्रार्थना पत्र पर बस मालिक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। दुर्घटना शनिवार की सुबह लगभग छः बजे की बताई जा रही है। जब हंसवर की तरफ से बसखारी आ रही है एक मिनी बस मकोईया हाइडिल के सामने आमंत्रित होकर बिजली पोल से टकराते हुए सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बस में केवल ड्राइवर मो हुसैन और क्लीनर सवार थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे के समय विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण कोई हादसा तो नहीं हो पाया। लेकिन विद्युत पोल के टूट जाने के कारण संबंधित फिडरो की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त रही। वहीं विद्युत पोल व तार टूट जाने के कारण विद्युत विभाग का भी नुकसान बताया जा रहा है। इस हादसे में अवर अभियंता शहाबुद्दीन के अनुसार 1 लाख 26 हजार रुपए का विद्युत विभाग को नुकसान हुआ है। जिसको लेकर बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अवर अभियंता के प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।बस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।