Monday, March 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यागंगा समिति ध्यान रखें कि नदियों में दूषित जल न बहाया जाए...

गंगा समिति ध्यान रखें कि नदियों में दूषित जल न बहाया जाए – जिलाधिकारी


अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने घाटों एवं नदियों की साफ-सफाई एवं सरयू को प्रदूषण मुक्त करने, सरयू व जनपद की अन्य नदियों के किनारे डम्पिंग कचरे के निस्तारण करने, नदियों में जा रहे गंदे नाले के पानी को रोकने, घरों से निकले अपशिष्ट उत्प्रवाह जिससे गुप्तारघाट एवं ढेमवा घाट का पानी नहाने योग्य नहीं के सम्बंध में, अवैध खनन रोकने, 33 एमएलडी एसटीपी में अनटैब्ड नालों को टैब्ड करने सहित विषयों की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि यश पैका पेपर मिल्स लिमिटेड अयोध्या द्वारा अशोधित उत्प्रवाह सरयू नदी में जा रहा है जो कि नदी तंत्र के साथ साथ आसपास के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाने, किसानों की फसल खराब हो रही है तथा जानवर भी इस गन्दे नाले से प्रभावित हो रहे है। उन्होंने कहा कि गंगा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नदियों में दूषित जल न बहाया जाए इसके लिए क्षेत्र में भ्रमण रहकर जांच करें। उन्होंने भट्ठा मालिकों द्वारा किसानों की जो जमीन ली जाती है, यदि निर्धारित मानक से ज्यादा खुदाई करता है तो भट्ठा मालिकों से संबंधित अधिकारी स्पष्टीकरण लेते हुए आदेश की सूची उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की सभी उप जिलाधिकारियों के देख-रेख में कमेटी बनाकर प्रदूषण की जांच करायें तथा साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यावरण दूषित न हो।
इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चारागाह, नवीन परती, बंजर की जमीन व झीलों के चारो तरफ वृक्ष अवश्य लगाये। वर्तमान वर्ष में रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, कोई भी पौधा पानी के बिना सूखना नहीं चाहिए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments