अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में पर्यटन और श्रद्धालुओं के अनुभव को और समृद्ध करने के लिए योगी सरकार एक परियोजना लेकर आई है। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के तत्वावधान में सरयू घाट पर 1878.00 लाख रुपये की लागत से वाटर स्क्रीन प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस परियोजना के जरिए सरयू आरती को आधुनिक तकनीक के साथ प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक मंत्रमुग्ध होकर इस आध्यात्मिक दृश्य का आनंद ले सकेंगे।
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नगर निगम की भूल-भुलैया और अयोध्या विकास प्राधिकरण के दुर्लभ दर्शन प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद इस वाटर स्क्रीन प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहा है। परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और इसके पूरा होने के बाद अयोध्या का गौरव और पर्यटन दोनों बढ़ेंगे। इस प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत सरयू आरती स्थल पर एक बड़ी नाव पर वाटर स्क्रीन और साउंड सिस्टम स्थापित किया जाएगा। 10 फीट ऊंची और 13 फीट लंबी एलईडी स्क्रीन पर आरती का भव्य प्रदर्शन होगा। साउंड सिस्टम के जरिए श्रद्धालु नई तकनीक के साथ रामनगरी की गरिमा और सरयू आरती का आनंद ले सकेंगे।
सरयू आरती स्थल पर स्थान की सीमितता के कारण श्रद्धालुओं को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वाटर स्क्रीन प्रोजेक्ट के जरिए अब श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से आरती का आनंद ले सकेंगे। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए यह परियोजना सरयू आरती को और भव्य बनाएगी, जिससे अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को नया आयाम मिलेगा।