जलालपुर अम्बेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों मे घर के भीतर एक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माँ अपने दामाद के साथ थाने पहुंचकर संदिग्ध मानते हुए पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत पर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जोरियन कटुई के रहने वाले 40 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पैर में प्लास्टर लगा है। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे घर के अंदर अचानक उनकी मौत हो गई। इससे स्वजनों में कोहराम मचा है। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रेखा श्रीवास्तव राजस्थान में रहती है। मृतक की मां शैला देवी ने दामाद के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर मौत पर शक जताते हुए कहा है कि पुत्र की मौत स्वाभाविक नहीं है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत स्वाभाविक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।