जलालपुर अंबेडकर नगर। बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज डॉक्टर के पास ले गये जहां मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना पर परिजनों कोहराम मच गया। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर का है । जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामधारी यादव का 17 वर्षीय पुत्र जो कक्षा 11 का छात्र था बुधवार को टिल्लू का तार जोड़ते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया और बेसुध हो गया जिसे आनन फानन में इलाज हेतु चिकित्सक के पास ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था तथा एक बहन है । इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिजनो ने मृतक का शव बिना पुलिस को सूचना दिए आनन फानन मे अंतिम संस्कार कर दिया। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि घटना की जानकारी नही है