◆ बावजूद इसके किछौछा ईओ कार्यालय से अभी भी गायब
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत एवं नगरपालिका कार्यालय से बिना चैयरमैन को बताएं गायब रहने वाले अधिशासी अधिकारियों की अब खैर नहीं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के पत्र को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संज्ञान मे लेते हुए जनपद की नगर पालिकाओं ,नगर पंचायतों में तैनात सभी आधिषासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में 10 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जन सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करें तथा शेष कार्य दिवस में कार्यालय का काम सुनिश्चित करें। बता दे कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार जैसवार लगभग 1 महीने से कोई भी ऐसा दिन नहीं है जहां वह पूरे कार्यदिवस कार्यालय में उपस्थित रहे हो। जिलाधिकारी के निर्देश आने के बाद से भी अधिशासी अधिकारी लगातार कार्यालय से गायब रह रहे हैं। जिस कारण नगर पंचायत क्षेत्र में जन समस्याओं ने विकट रुप धारण कर लिया।और कार्यालय के कई महत्वपूर्ण कार्य भी अवरूद्ध हो रहे हैं । अधिशासी अधिकारी की इस लापरवाही को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने कड़ा रुख अख्तियार किया था। विगत दिनों कूड़ा निस्तारण संबंधी समस्या पर चर्चा कर उसका निस्तारण करने के बजाए अधिशासी अधिकारी संजय कुमार जैसवार मैं ईओ नहीं हूं कहते हुए कार्यालय से चले गए थे। इसके बाद से कार्यालय के कार्य और जन समस्याओं ने विकट रुप धारण कर लिया। एवं सरकार की ड्रीम परियोजना में शामिल स्वच्छता मिशन को भी पलीता लगा रहा है।अधिशासी अधिकारी के लगातार कार्यालय में उपस्थित ना रहने के कारण 10 से 12:00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई का कार्य भी प्रभावित हो रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के द्वारा अधिशासी अधिकारी की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी को इंगित कई पत्र भी लिखा गया। जो सोशल मीडिया व समाचार पत्रों की सुर्खियां भी बनी।जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी के ऊपर जिलाधिकारी का यह निर्देश कितना कारगर साबित होता है। जबकि बुधवार को भी अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार कार्यालय में मौजूद नहीं थे।