अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बंध में जिले के सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं ऑपरेटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आहूत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग प्राथमिकता पर एनआईसी की ई-मेल आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में जिन जिन विभागों की एनआईसी मेल आईडी बन गयी है उनका वीपीएन पर रजिस्ट्रेशन कराते हुये ई-ऑफिस प्रणाली संचालित करायें। कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली को जनपद स्तर पर इस माह के अन्त तक लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा इससे सम्बंधित प्रशिक्षण यथाशीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार ने ई-ऑफिस लागू किए जाने हेतु डीएससी, 31 बिंदु (पीआईएमएस) व वीपीएन के संबंध में बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित जनपद के कार्यालयाध्यक्ष एवं ऑपरेटर उपस्थित रहे।