Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर 25 लाख की मोबाइल व पांच लाख के चोरी के आभूषण के...

25 लाख की मोबाइल व पांच लाख के चोरी के आभूषण के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया किया खुलासा

0
15

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। जलालपुर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात 25 लाख कीमत की 150 मोबाइल समेत कुल 30 लाख रुपये कीमत के सामान भी बरामद किया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न लूट के मामलों में वांछित शंकर उर्फ शंकर लाल लोना पुत्र स्व.पन्नालाल को मुखबिर की सूचना पर सेमरा मोड़ मैनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर ने सूचना दिया कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी पीठ पर लाद कर जलालपुर अकबरपुर मार्ग से पैदल जा रहा है।बोरी में कुछ संदिग्ध वस्तु है।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को आगे एका एक वाहन रोक कर उसे पकड़ लिया गया।पकड़े गये व्यक्ति से नाम व बोरी के सामान के बारे में पूछा गया तो उस ने अपना नाम शंकर उर्फ शंकर लाल निवासी शाहपुर बताया। बोरी में सामान के बारे में पूछने पर बताया कि बोरी में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व सोने चांदी के जेवरात है जिसे उस ने विभिन्न धार्मिक स्थलों व मेला बाजारों से चोरी किया है। बोरी में चोरी के 150 मोबाइल जिस की कीमत 25 लाख रुपये तथा एक सोने की अंगूठी,दो लाकेट,दो अदद चैन मय लाकेट, एक ब्रेसलेट, दो झुमका, तीन कान का टप समेत पांच लाख कीमत के जेवरात थे। इस तरह उसके पास से कुल 30 लाख कीमत के सामान बरामद हुए। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पान्डेय व श्यामदेव मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह,स्वाट प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी,सर्विलांस प्रभारी प्रभाकांत तिवारी समेत दर्जनभर कांस्टेबल शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here