जलालपुर अम्बेडकरनगर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने नगर जलालपुर स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं, स्वच्छता और मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं का जानकारी लिया। उन्होंने अस्पताल चिकित्सकों से चर्चा करके यह सुनिश्चित किया कि महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।निरीक्षण के बाद, श्रीमाली ने नगर के छाछू मोहल्ले में चौपाल लगाकर स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना। चौपाल में मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पानी की आपूर्ति और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। श्रीमाली ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे।श्रीमाली ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने छः सूत्री मांग पत्र राज्य मंत्री को दिया ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश, पूर्व विधायक अनीता कमल संदीप अग्रहरि, डॉक्टर अनिल तिवारी ,डॉक्टर राम वर्मा ,शत्रुघ्न सोनी, देवेश मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।