जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र निवासी मोहल्ला उसमापुर जलालपुर के एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर एक लाख पच्चीस हजार रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उसमापुर जलालपुर निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम मुस्तफाबाद नगपुर जलालपुर निवासी जफर अब्बास पुत्र जमीर हुसैन जो मौके पर फरीदपुर जाफराबाद जलालपुर में रह रहा है। धोखाधड़ी करके विदेश भेजने के नाम पर धोखा देकर फर्जी वीजा दिखा कर एक लाख 25 हजार ले लिया। पीड़ित द्वारा 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर व शेष धन राशि किस्तों में दिया गया ।रुपया प्राप्त करने के बाद खड्यंत्रकारी ने फर्जी टिकट मोबाइल पर भेज दिया और कहा कि मूल टिकट व बीजा उड़ान के समय दिल्ली में मिलेगा। जब वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा तो वहां बताया गया कि उसका वीजा व टिकट फर्जी है। इसी वीजा पर कोई दूसरा व्यक्ति पहले ही विदेश जा चुका है। यह सुनकर पीड़ित के होश उड़ गए और उसने जब धोखाधड़ी करने वाले से अपना पासपोर्ट और रुपया वापस मंगा तो देने में आनाकानी कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।