अंबेडकर नगर। शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के सम्बन्ध में गुरूवार से आगामी चार फरवरी, तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन बाइक, स्कूटी से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण एवं जनपद के विभिन्न मोटर ट्रेनिंग स्कूल के वाहनों द्वारा सफलता पूर्वक जन जागरूकता यातायात रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से फब्बारा तिराहा तक निकाली गयी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों / चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया एवं पम्पलेट का वितरण किया गया व जनपद के विभिन्न स्थानों पर वैनर लगवाये गये तथा आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रमोद कुमार, यात्रीकर / मालकर अधिकारी, विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) एवं ट्रक / टैम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों व आम जनमानस द्वारा उक्त जन-जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।