जलालपुर, अंबेडकर नगर । बीती देर रात घर के छत पर चढ़े बदमाशों और गृह स्वामियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। गृह स्वामी के फायरिंग के चलते बदमाश फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही घटना मे शामिल एक नाबालिक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामला कटका थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की है । जानकारी के अनुसार शनिवार रात गांव निवासी स्वतंत्र मिश्रा का परिवार खाना खाकर रात में सो रहा था तभी कुछ अज्ञात लोग असलहे से लैस होकर रस्सी के सहारे छत पर चढ़ गये बगल में ही हाइड्रोजन लाइट लगे होने के कारण पड़ोसियों ने इसके बारे में फोन कर गह स्वामी को जानकारी दिया तभी गृह स्वामी के घर का एक लड़का जो परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था उसने उन बदमाशों को छत पर देखा तो घर में लोगों को जानकारी दिया। इतने में जब गृह स्वामी स्वतंत्र मिश्रा छत पर जा रहे थे तभी किसी बदमाश ने फायरिंग झोंक दिया जिसके चलते तुरंत गिरी स्वामी ने भी अपने लाइसेंसी असलाही से फायरिंग करना शुरू कर दिया इस दौरान बदमाशों और गृह स्वामी के बीच कई राउंड फायरिंग हुई गृह स्वामी के फायरिंग को देखकर बदमाश फरार हो गए। रात में दोनों पक्षों की तरफ से हुई फायरिंग की चलते गांव में दहशत फैल गया तथा पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई । घटना की सूचना कटका पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए गांव के एक नाबालिक युवक को घटना में शामिल होने के मामले में हिरासत में ले लिया है । पीड़ित स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि बदमाश किस उद्देश्य से आए थे इसका पता नहीं है लेकिन उन्होंने मेरे ऊपर फायरिंग किया गया जिसमें मैं बाल बाल बच गया। इस संबंध में कटका थाना अध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।