Thursday, March 6, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरबीएनकेबी पीजी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

बीएनकेबी पीजी कॉलेज में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन


अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज में क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य थीम वित्तीय साक्षरता-समृद्ध नारी रही। इस वित्तीय साक्षरता शिविर में आर.बी.आई. की अग्रणी बैंक प्रबंधक पल्लवी, क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार,  अग्रणी बैंक प्रबंधक, अकबरपुर कमलेश भास्कर, मुख्य शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा विपिन यादव और महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किए।

आरबीआई की अग्रणी बैंक प्रबंधक पल्लवी ने भारतीय रिजर्व बैंक 24 फरवरी से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है। इस वर्ष का थीम ‘वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी’ है। प्रत्येक बैंकों के ग्रामीण क्षेत्रों के शाखा प्रत्येक टार्गेट ग्रुप के साथ कैम्प के माध्यम से वित्तीय साक्षरता का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लोन को विकास के लिए एक अच्छा उपकरण बताया तथा साइबर सेल की हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी ।

महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ पांडे ने वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता पर जागरूक रहने की वर्तमान आवश्यकता को रेखांकित किया तथा अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें। समझदार बनें, वित्तीय अनुशासन का पालन करें। जैसे सैलरी आ गई तो सबसे पहले बचत करें, निवेश करें। अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें। ये कभी ना करें कि पहले खर्च करें फिर बचाएं। ग्राहकों को अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजग रहने की सलाह दी गई।

अग्रणी जिला प्रबंधक, अकबरपुर कमलेश भास्कर ने बताया कि भारत में साक्षरता तो है लेकिन वित्तीय रूप से साक्षर लोगों की संख्या कम है। उन्होंने वित्तीय नियोजन जोखिम प्रबंधन वित्तीय समावेशन सिबिल स्कोर और साइबर क्राइम के बारे में बताया तथा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सी० एम० युवा योजना के बारे में जानकारी दी क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वित्तीय साक्षरता के चार स्तंभ है आय ‘ बजट ‘ बचत और निवेश ।

कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व छात्र /छात्रा उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments