जलालपुर अंबेडकर नगर । सड़क दुर्घटना में मृत महिला के पुत्र धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध गैर इरादतन मुकदमा पंजीकृत किया। उल्लेखनीय है कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर मेहरोत्रा दुकान के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर बाजार से अपनी पत्नी निर्मला को लेकर परम देव बाइक से घर कोल्हूपारा जा रहे थे तभी मेहरोत्रा दुकान के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गई और परमदेव को भी चोटे आई मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद निर्मला 55 वर्ष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि पति परमदेव का इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने घर जाने के लिए छोड़ दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा ट्रक को कब्जे मे लेकर चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।