◆ समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री होंगी मुख्य अतिथि
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर 4 मार्च को स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह के लिए गठित 23 समितियां समारोह को भव्य बनाने में जुटी हुई है। समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल, साहित्य, योग प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय केस्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगा। इस समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि और राज्यपाल की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।