@ के के तिवारी
आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील की रजिस्ट्री कार्यालय बाबू भरोसे चल रहा है। बता दें कि आलापुर तहसील का रजिस्ट्री कार्यालय आए दिन किन्हीं न किन्हीं कारणों से चर्चा में बना रहता है। वैसे यह कार्यालय बाबू के भरोसे ज्यादा चलता है रजिस्ट्री कार्यालय में बाबू का वर्चस्व इसलिए बना रहता है कि ज्यादातर रजिस्ट्रार महोदय छुट्टी पर रहते हैं। अयोध्या समाचार की टीम के द्वारा मंगलवार की सुबह 11:03 पर हकीकत जानने के लिए वहां पहुंची तो रजिस्ट्रार की कुर्सी खाली पाई गई बाबू कार्यरत थे। आसपास के लोगों से जानकारी करने पर पाया गया कि रजिस्ट्रार साहब प्रायः 12 बजे के बाद ही आती है। इसके पहले बाबू कार्य करते हैं। सवाल यह उठता है कि इतना बड़ा जिम्मेदारी का पद होने के बावजूद रजिस्ट्रार महोदय आखिर क्यों गैर जिम्मेदारी ढंग से ऑफिस में आना जाना होता है। आलापुर तहसील के उच्च पदाधिकारी आखिर क्यों लापरवाही ढंग से आने जाने पर इनकी जवाब देही क्यों तय नहीं होती है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि विवादित बैनामे 12 बजे से पहले ही बाबू के द्वारा कर दिए जाते हैं क्योंकि मैडम तो उसके बजे के बाद ही आती हैं।