अयोध्या। गृहकर तथा जलकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर नगर निगम वसूली कर रहा है। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त गुरू प्रसाद पाण्डेय व सौरभ नाथ के नेतृत्व में नगर निगम अयोध्या में बड़े बकायेदारों अनिल सरस्वती लवकुश नगर एवं क्षत्रिय बोर्डिंग हाऊस पर कुर्की की कार्यवाही के लिए पहुंचे।
क्षत्रिय बोर्डिंग्स हाऊस की 24 दुकानों के विरूद्ध 18 लाख के सापेक्ष कुर्की की कार्यवाही की गयी। जिसमें 21 दुकानदारों द्वारा रू0 5 लाख मौके पर जमा किया गया। बाकी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया गया। 3 दुकानों पर मौके पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। अनिल सरस्वती विद्या मन्दिर लवकुश नगर द्वारा अपनी समस्त बकाया धनराशि 10 लाख 50 हजार मौके पर जमा की गयी। अभियान में 15 लाख 50 हजार की वसूली की गयी।
इस अवसर पर एएसआई सूर्य दीपक सिंह, कर अधीक्षक जय प्रकाश, विनोद गौड़, राजस्व निरीक्षक वन्दना, कर संचयक प्रदीप वर्मा आदि निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।