Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अशरफपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर की मनमानी, घर बैठकर...

अशरफपुर बरवां विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर की मनमानी, घर बैठकर गलत तरीके से निकाल रहा है बिल

0
3

अम्बेडकर नगर। सरकार द्वारा एक मुस्त समाधान योजना के तहत गाँव गाँव चौपाल लगा कर बिल जमा करवा रही थी, तो वही मीटर रीडिंग के लिए जहाँ प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर मीटर रीडर की तैनाती भी की है। वही एक मीटर रीडर की मनमानी एक कैमरे में कैद भी हो गया जो की शोसल मीडिया पर बायरल भी हुआ। वीडियो मे अशरफपुर बरवाँ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात मीटर रीडर का बताया जा रहा है, जो घर बैठकर उपभोक्ताओं का फर्जी बिल बनाते नजर आ रहा है।  वहीं एक शिकायत कर्ता ने शिकायत कर आरोप भी लगाया की मीटर रीडर द्वारा गलत बिल बनाए जाने का कई बार शिकायत भी मौखिक तौर पर की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। अब देखना है की वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही होती है या नही। वायरल बीडियो का अयोध्या समाचार पुष्टि नही करता। वहीं इस सम्बन्ध मे जब सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क किया गया तो बताया गया की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here