अयोध्या। मंडल के 530 परीक्षा केन्द्रो पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों से वेब कास्टिंग होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। प्रथम पाली में हाई स्कूल और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी। अयोध्या मंडल में 530 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथ और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाया गया। सचल दल लगातार घूम रहे हैं। जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी सचल दल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर नकल विहीन परीक्षा को सारी व्यवस्था चाक चौबंद है। बता दे कि सभी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के लिए 79206 परीक्षार्थी पंजीकृत है, 39713 हाई स्कूल व 39493 इंटरमीडिएट परीक्षार्थी शामिल है।