◆ अवध विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय अवधी पेंटिंग कार्यशाला का हुआ समापन
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के पीएम उषा साफ्ट कॉम्पोनेण्ट योजना के अंतर्गत ललित कला विभाग में पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कला परखी एवं मर्मज्ञ पद्मश्री प्रो. श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को भारतीय समकालीन चित्रकला कला मे वाश तकनीकी से परिचित कराया।
उन्होंने कहा कि अवधी पेंटिंग में श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों को धरातल पर चित्रण किया जाए। अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी है। अध्यात्म की अद्वितीय सौंदर्य को कलाकार अपनी कृतियों के माध्यम से उकेरे, जिससे मानवता रामत्व को प्राप्त हो। कार्यशाला में प्रो. अग्रवाल ने विभागीय गतिविधियों के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया
कार्यशाला एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ की फाइन आर्ट्स विभाग की निदेशक प्रो. पूजा वर्मा ने छात्र-छात्राओं को अवधी कला के विभिन्न विधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से कलाकृतियों को उकेरा है। ऐसे अवसर कॅरियर में सफलता दिलायेंगे। ललित कला के समन्वयक डॉ. सुरेंद्र मिश्र ने प्रतिभागियों एवं शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कि निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस कार्यशाला ने कला शिक्षा की उच्चतम परपाटी को परिलक्षित किया है। कार्यशाला में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिंहा, प्रो. मृदुला मिश्रा एवं अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में डॉ. सरिता द्विवेदी, सरिता सिंह, मौजूद रही।