अयोध्या। संत गाडगे की 149 जयंती सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि बसंत कुमार कनौजिया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि संत गाडगे तथा भगवान बुद्ध के बताए हुए रास्तों पर चलते हुए समाज के कल्याण के लिए सभी कार्य करते रहे। इनके जीवन मूल्यों व आदर्शो पर चलकर ही समाज को दिशा प्रदान किया जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कनौजिया ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सभी को शिक्षा प्राप्त कराकर परिवार समाज व देश नाम रोशन करते रहे। मुख्य वक्ता प्रहलाद सिंह सेवानिवृत्ति पीसीएस अधिकारी ने कहा कि संगठन की ओर से सर्वमत से संत गाडगे के जन्मदिन 23 फरवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। मरणोपरांत बाबा जी को भारत रत्न से सम्मानित करने हेतु एक स्वर से आवाहन किया। जिलाध्यक्ष रवींद्रचंद कनौजिया एडवोकेट ने संत गाडगे के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए समाज के लोगों से आग्रह किया। इस मौके पर डॉ बी लाल, डॉ देवमणि कनौजिया, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आर बी आर्या, केशवराम, सूबेदार, मधुबाला, नंदलाल, सुंदर माली, ओमप्रकाश, संतोष, कंचन कनौजिया, विनोद कनौजिया, सुरेश कनौजिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्रचंद कनौजिया व संचालन रामकुमार कनौजिया जिला महामंत्री ने किया गया।