Saturday, February 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarसड़क दुर्घटना में पति–पत्नी की मौत, तीन बच्चे घायल

सड़क दुर्घटना में पति–पत्नी की मौत, तीन बच्चे घायल


जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदायी गांव  निवासी पति पत्नी की पड़ोसी जनपद आजमगढ में सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। दुघर्टना में मृतक पति  पत्नी की तीन बच्चियां भी गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। गांव में मौत की खबर से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदायी गांव निवासी मो.रफीक 40 वर्ष पुत्र स्व.मुमताज शुक्रवार को  स्कूटी से अपनी पत्नी हसीना व तीन छोटी बच्चियों आरजू,जैनब व आयशा के साथ अपनी ससुराल सराय मीर जा रहे थे इसी बीच पवई थाना जनपद आजमगढ़ के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहां स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया। एक साथ पति पत्नी की मौत व तीन बच्चों के सर से मां बाप का साया उठ जाने की सूचना जब गांव पहुंची तो परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। और सभी मृतक के घर की तरफ दौड़ पड़े।फिलहाल अभी मृतक पति पत्नी का शव पोस्टमार्टम के बाद घर नहीं पहुंचा है। घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments