जलालपुर, अंबेडकर नगर। बीते दिवस जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुए विवाद के दौरान युवक की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है । विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के जीवत खुरमुल्लीपुर गांव के राजा भोज विश्वकर्मा व वीरेंद्र पाठक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बीते सोमवार को देर शाम दोनों पक्षों में विवाद हो गया और राजा भोज विश्वकर्मा की मौत हो गई मृतक की पत्नी ने पुलिस को हत्या करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया था । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी मृत्यु का कारण चोट ना आने से बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है ऐसे में माना जा रहा है कि मृतक की मौत चोट के कारण नहीं अन्य कारणों से मौत हुई है।