अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा बसाई जा रही वशिष्ठ कुंज योजना के 600 भूखंडों के लिए अब तक 2300 लोगों ने आवेदन किया है। आवासीय योजना में 56.58 करोड़ की लागत से सड़क इत्यादि का निर्माण शुरू करा दिया गया है। दावा है कि इसे लखनऊ की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। मार्च में लॉटरी निकाली जा सकती है। एमआईजी टू के लिए सर्वाधिक 730 आवेदन तथा एचआईजी 2 के लिए सबसे कम 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली वशिष्ठ कुंज फेज-1 आवासीय योजना लखनऊ हाईवे पर स्थित है। योजना में सड़क के अलावा नाली, सीवर, वाटर लाइन डालने के अलावा बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। फिरोजपुर उपरहार गांव के पास इस योजना के तहत प्लॉटिंग तेजी से हो रही है।
लखनऊ हाईवे पर बसाई जा रही यह कालोनी कुल 69 एकड़ के करीब बताई जा रही है। इसमें 600 भूखंड हैं। इसके लिए आवेदन किये जा चुके हैं। अब भूखंडों का आवंटन ही बाकी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि आवेदनों का परीक्षण कराया जा रहा है। संभावना है कि लॉटरी मार्च तक निकाल दी जाए। उसके बाद भूखंड मालिकों को रजिस्ट्री करानी होगी। फिर निर्माण कराया जा सकेगा। 9 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। 1000 रुपये के आवेदन शुल्क के साथ प्राधिकरण की वेबसाइट आवेदन किया गया था।
वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के तहत 18, 24 व 30 मीटर चौड़ी सड़क का प्रावधान किया गया है। योजना में एसटीपी, विद्युत सब स्टेशन, पार्क, नियमित जलापूर्ति, अस्पताल, स्कूल, पुलिस चौकी, कम्यूनिटी सेंटर, कॉमर्शियल शॉपिंग कॉम्पलेक्स, होटल एवं ग्रुप हाउसिंग इत्यादि का प्रावधान भी किया गया है।