आलापुर अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर के निर्देशन में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक अमरनाथ यादव अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर थे , मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग पशु-वध की नीयत से क्षेत्र में दूसरे जिले से घुसपैठ करने की फिराक में है। पुलिस की सक्रियता की वजह से अली हुसैन पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम मेंहियापार ,शाहिद पुत्र रियाज निवासी ग्राम सराय मीर, गुनई पुत्र वकील अहमद निवासी ग्राम मेंहियापार, सुभान पुत्र बिन्सरी निवासी ग्राम मेंहियापार, शाहनवाज अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी ग्राम शाहपुर सरैना यह सभी अभियुक्त आजमगढ़ जिले के निवासी हैं। सभी अभियुक्तों को पिकप के साथ पशु आश्रय स्थल भूपतीपुर कोडरहा से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक अदद चापर व एक अदद छुरी, व एक अदद रस्सी के टुकड़े एवं एक अदद लकड़ी का डेहा भी बरामद किया गया। इन सभी अभियुक्तों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई। इस विषय में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष विजय तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।