अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार मिनी बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिलचिकित्सालय में भर्ती करवाया। मृतकों में अहिरौली थाना क्षेत्र के अकारीपुर निवासी राम अनुज और कटेंहरी बाजार निवासी लालजी है। स्थानीय लोगों का कहना कि बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी, पहले बस ने बाइक में टक्कर मारी फिर चौराहे पर रौंद दिया था। वहीं अपर जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में पहुंच कर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।