Saturday, February 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर मुजगवां का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर मुजगवां का किया औचक निरीक्षण


अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत  गौसपुर तहसील जलालपुर में निर्माणाधीन मैरिज हॉल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यदाई संस्था को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण कार्यों में आगणन की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

         इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर मुजगवां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा वहां पर तैनात चिकित्सा कार्मिकों का हौसला बढ़ाते हुए सराहना की गई। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है।

       यहां के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मांगुराडिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वहां पर ताला लगा हुआ पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा वहां पर तैनात सीएचओ सौम्या कुमारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया जिस पर वार्ता नहीं हो पाई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित सीएचओ के कार्यों का विवरण चेक करने तथा सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

       इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उप स्वास्थ्य केंद्र मंगूराडिला प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर सीएचओ विकास गुप्ता उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी रजिस्टर में दर्ज मरीजों से रेंडमली फोन पर वार्ता भी की गई तथा उन्हें उपलब्ध कराई गई चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर ओपीडी रजिस्टर में एक मरीज के मोबाइल नंबर गलत अंकित पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर में मरीजों का स्पष्ट एवं सही विवरण अंकित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टेलीमेडिसिन पोर्टल का भी अवलोकन किया गया तथा टेलीमेडिसिन हेतु औसत समय एवं टेली मेडिसिन की सेवाओं की स्थिति की गुणवत्ता को भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित चिकित्सकों को कार्यों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए, किसी भी प्रकार के लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर भी उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments