अयोध्या। श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भण्डारा के चौथे दिन भी अनवरत चलता रहा। भण्डारा 11 फरवरी को प्रारम्भ किया गया था। महाकुंभ स्नान के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या आगमन लगातार जारी है। सिविल लाइन भाजपा कार्यालय पर श्रद्धालुओं की भोजन, विश्राम की व्यवस्था की गई है। भण्डारे की देखरेख के लिए दो दर्जनों कार्यकताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। भाजपा कार्यालय के अंदर तथा बगल शेड में श्रद्धालुओं के विश्राम की व्यवस्था की गई है। बिजली के कई प्वाइंट लगाकर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है।
भण्डारे की व्यवस्था ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, शैलेन्द्र कोरी, योगेश मिश्र, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, राम धीरज पांडे, गोकरण द्विवेदी, राजेश सिंह, जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण , बृजेन्द्र मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी देख रहे हैं।