जलालपुर अंबेडकर नगर। मंदिर पर सो रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों ने गांव के ही पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव का है । जानकारी के अनुसार साहबदीन राजभर 70 वर्ष गांव के बगल ही एक मंदिर पर पूजा पाठ करते है, जिस पर हमेशा की भांति गुरुवार को भी मंदिर पर सोए हुए थे तभी कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया जिससे गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा ले गई जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने गांव के ही चार पट्टीदारों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। जैतपुर थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।