जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बीते दिवस देर शाम अकबरपुर जलालपुर मार्ग पर टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत के मामलें में पुलिस ने नामजद ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। उधर बुधवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम युवक का लेढिया घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
युवक को बुरी तरह रौंदने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार होगया। घटना मंगलवार देर शाम जलालपुर अकबरपुर मार्ग पर हाथी पार्क के सामने घटित हुई थी। जब थाना जैतपुर के ग्राम महमूदपुर निवासी कपिल दूबे पुत्र चंद्रभान दुबे 26 वर्ष अपनी बाइक से अकबरपुर से घर के लिए आरहे थे। इसी बीच अकबरपुर जलालपुर रोड पर स्थित हाथी पार्क के समीप सामने से आरही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होगया। आसपास के राहगीर व पुलिस ने गम्भीर अवस्था में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर लेगये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पिता चंद्रभान की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कौशल उर्फ जालिम निवासी मदरहा मंगुराडीला जलालपुर के विरुद्ध लापरवाहीपूर्ण वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दो साल पहले हुई थी मृतक की शादी
सड़क दुर्घटना में मृत युवक कपिल दूबे की अभी दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिस के एक डेढ़ वर्ष का बेटा है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी पूजा रोते रोते बेहोश हो जारही है। गोद में मासूम बेटे को बिलखते देख सभी की आंखे नम हो जारही हैं। बुधवार देर शाम युवक का लेढिया घाट जैतपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।