अयोध्या। एकात्मक मानववाद के प्रेणता पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा सिविल लाइन बस अड्डे स्थित उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्तों पर चलते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति संकल्पित है। सरकार की योजनाएं इसी को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति में सादगी व समाज के हित में कार्य करने प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र का अध्ययन करने से मिलती है। राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव अपने भीतर समाहित करते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच है।
इस अवसर पिछड़ा आयोग के सदस्य वासुदेव मौर्य, महानगर महामंत्री शैलेंद्र कोरी काशीराम रावत, वरुण चौधरी, शशि प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, डॉ. राकेश मणि त्रिपाठी, राजीव मिश्रा, दिनेश जायसवाल, अनुभव जायसवाल, चंदन कसेरा, लक्ष्मीकांत जायसवाल, गोकुल प्रसाद, रीना द्विवेदी, शकुंतला गौतम , हुकुम केस पांडे, संजय निषाद, आलोक द्विवेदी, हेमंत जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।