अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में स्थित बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के द्वारा संचालित प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी पारिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के लिए 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित जो भी प्रयोगात्मक परीक्षाए संचालित है, वह यथावत रहेंगी। पारिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयां में छात्र छात्राओं के लिए शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा, परन्तु सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य दायित्वों का पालन करेंगे।