जलालपुर अम्बेडकर नगर। डा केएनएस हॉस्पिटल पूर्व नाम मेयो अस्पताल नगपुर में मरीज की मौत लेकर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही व जान बूझ कर डिस्चार्ज न किये जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के मोलना पुर गांव निवासी चंद्रभान पुत्र लकड़ू 38 वर्ष की तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने बीते शनिवार को उसे मेयो हॉस्पिटल नगपुर में भर्ती कराया। मगर मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने चिकित्सकों से अस्पताल से छुट्टी मांगी और कहा कि हम लोग कहीं और दिखायेंगे। परिजनों का आरोप है कि ज्यादा पैसा वसूलने के लिए अस्पताल ने मरीज को नहीं छोड़ा और रविवार रात मरीज का पेट फूलता गया और उस की तबियत बिगड़ती गयी।परिजन कहीं और ले जाने की बात करते रहे मगर अस्पताल के चिकित्सकों ने परिजनों की एक न सुनी और सोमवार सुबह मरीज की मौत हो गयी। जिस के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजनों ने बताया कि तीन दिनों में 45 हजार रुपये अस्पताल ने ले लिये और कहने के बावजूद अस्पताल से रिफर भी नहीं किया गया। मामला बढ़ता देख सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को शांत कराया। पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार नहीं हुए तो शव को पंचनामा बाद परिजनों को सौंप दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।