जलालपुर अम्बेडकर नगर। महिलाओं के मान सम्मान के लिए जहाँ सरकार गंभीर है वही मालीपुर पुलिस चार दिन बाद भी किशोरी के गायब होने के मामले मे गुमशुदगी तक दर्ज नहीं कर रही है जिससे परिजन परेशान है। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने गयी नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामलें में पुलिस एक सप्ताह से परिजनों की प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि उस की 14 वर्षीय पुत्री अपने ननिहाल बेला परसा थाना बसखारी रह कर पढ़ती है। बीते 31 जनवरी को वह स्कूल से पढ़ कर वापस घर आ रही थी इसी बीच गांव के समीप जूनियर स्कूल पहुंची तो जगतूपुर विल्टई गांव निवासी सुग्रीव राजभर पुत्र गनी राजभर व अमन राजभर पुत्र तुलसी राजभर रास्ते में मिले। पिता ने आरोप लगाया कि युवक अमन के सहयोग से सुग्रीव उस की पुत्री को बहला फुसला कर कहीं भगा लेगया।काफी खोजबीन के बाद अमन की मोबाइल पर बात की गई तो उस ने खुद को गाजियाबाद में बताया और ज्यादा बात करने में आना कानी करने लगा। पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी के गायब होने की लिखित तहरीर दिया मगर सप्ताह भर से ज्यादा समय बीतने के बाद पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज नहीं की। इस सम्बंध में मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि जानकारी के अनुसार किशोरी बसखारी थाना क्षेत्र से गायब हुई है। पीड़ित को राय दी गयी कि वह बसखारी थाने में शिकायत करे।अगर कोई समस्या हो तो सम्पर्क करे।