जलालपुर अंबेडकर नगर। बारात से लौट रहे एक बाइक पर तीन युवक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां दो युवकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के साहबतारा मोहल्ला निवासी शुभम विश्वकर्मा 24 वर्ष ,शुभम गौड़ 21 वर्ष व अभय निषाद घसियारी टोला एक बाइक पर सवार होकर रविवार की रात बसखारी से बाइक से आ रहे थे तभी जलालपुर बसखारी रोड नंदापुर गाँव के पास ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु नगपुर अस्पताल भेजवाया जहां शुभम विश्वकर्मा व शुभम गौड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल अभय निषाद को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो युवकों की मौत हो गई है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।