जलालपुर अंबेडकर नगर। युवती को भगाए जाने के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है । मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्री घर पर रहती थी जिसे राहुल दुबे निवासी किशनपुर कबिरहा थाना जैतपुर जो एक मनबढ़ एवं दबंग किशन का व्यक्ति है । दोनों एक विद्यालय में एक वर्ष पूर्व परीक्षा देने गए थे उसी समय किसी तरीके से उसका मोबाइल लेकर अक्सर बातचीत करने लगे। जिसकी जानकारी हमें नही हुई ना ही हमको पता था कि इस तरीके की कोई घटना घटित हो जाएगी। बीते 1 फरवरी को समय लगभग 5:00 बजे मैं बाजार गई थी कुछ सामान लेने के लिए इसी बीच विपक्षी राहुल दुबे अपने पिता हरिश्चंद्र दूबे को मोटर साइकिल के साथ मेरे घर आया जिसे बहला फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।