◆ पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने किया चुनाव निरस्त करने की मांग
अयोध्या। सिविल लाइन के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि ऐसे चुनाव लड़ने से क्या फायदा है, आप वोट डालने और मताधिकार का प्रयोग करने नहीं देंगे तो ऐसे चुनाव का कोई मतलब भी नहीं बनता। बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया है उस संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को डिंपल यादव जी के रोड शो और अखिलेश यादव जी की जनसभा से तकलीफ है। समाजवादी पार्टी के नेताओं व बूथ एजेंटो और मिल्कीपुर की सामान्य जनता से तकलीफ है। यह लोग निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देना चाहते है। अगर निर्वाचन आयोग का जरा भी जमीर जिंदा हो इस चुनाव को निरस्त कर देना चाहिए। सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। सरकार के दबाव पर सभी अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने काम किया है। लोकतंत्र की हत्या हुई है। मतदान को लूटने में पूरा सहयोग किया। इनका नाम दुनिया के काले अक्षरों पर लिखा जाएगा। उन्होंने अभी भी दावा करते हुए कहा कि समाजवादी जीतेगी।