जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर विधानसभा के बसपा इकाई द्वारा बलुआ बहादुरपुर सेक्टर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष सुनील सावंत ने किया । इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहन मायावती की सरकारों में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी। वहीं उस समय गरीबों, पिछड़ों दलितों के लिए चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं को बाद की सरकारों ने खत्म कर दिया। भाजपा और सपा द्वारा बसपा के वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे सभी लोग सचेत और आगाह हो जाए की अपने मतदाताओं को इन दोनों पार्टियों के कूटनीतिक चालों से साधने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने सभी सेक्टर और बूथ कार्यकर्ताओं को बसपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने का काम करें जिससे आने वाले दिनों में बसपा एक मजबूती के साथ यूपी की सत्ता में वापसी कर सके। मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम नयन निर्दोष, तिलकधारी गौतम, हरीराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।