जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना मालीपुर क्षेत्र में बुधवार को बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र के गम्भीर रूप से घायल होने के बाद पिता की हुई मौत के मामलें में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्ण तरीके से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन निवासी राम बहाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मेरा पुत्र रविन्द्र व पोता बादल बुधवार दोपहर बाद अपने दो पहिया वाहन से अपनी बहन गोमती के घर जनपद आजमगढ जारहा था। इसी बीच मन्सूरपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात रोडवेज बस चालक ने लापरवाहीपूर्ण वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिस से पुत्र रविन्द्र कुमार की मृत्यु होगयी। जब कि पोता बादल गम्भीर रूप से घायल होगया जिस का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।