अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आदेशित कर जिले में रिक्त तीन ग्राम प्रधान और 44 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी किया है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ब्लॉकवार ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकासखंड बीकापुर के ग्राम पंचायत खिदिरपुर, विकासखंड मया बाजार के ग्राम पंचायत वन्दनपुर व भिटौरा में ग्राम प्रधान के पद और विभिन्न विकास खंडों में 44 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त हैं।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। 10 फरवरी को पत्रों की जांच होगी और 11 फरवरी को नाम वापसी पूर्वाह्न 10 बजे से 3 बजे तक होगी। 3 बजे के उपरान्त प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 21 फरवरी 2025 को होगी।