मिल्कीपुर, अयोध्या। अमानीगंज ब्लाक के पास लखनऊ से लौट कर घर जा रहे लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। थाना हैदरगंज के वलरामपुर गांव निवासी विजय प्रकाश तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी द्वारा थाना खण्डासा में दी गई तहरीर के अनुसार वह अपने मित्र अंगद तिवारी पुत्र रमा शंकर तिवारी निवासी मया भीखी थाना महराजगंज व सुनील मिश्रा पुत्र परशुराम मिश्रा निवासी ग्राम नउवा वैदरा खिरई मिश्र का पुरवा बीकापुर के साथ बुधवार शाम करीब 5:30 बजे लखनऊ से आ रहे थे। विजय प्रकाश का आरोप है कि वह थाना खण्डासा के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय के पास पहुंचे थे तभी आशीष यादव पुत्र विजय बहादुर, सुरेश यादव पुत्र श्रीराम यादव, देव कृष्ण यादव पुत्र नागेश्वर प्रसाद यादव, धर्मेंद्र यादव पुत्र अज्ञात, अभिषेक यादव पुत्र श्रीराम, विनोद यादव पुत्र राम सुधारे यादव, देशराज यादव पुत्र संतराम व त्रिलोकीनाथ यादव पुत्र श्याम लाल यादव निवासी गण पूरे परसन पाक टिकटी भाखौली ने लाठी डंडे से लैस होकर आए और मुझे दौड़ा लिया। तभी आशीष यादव, सुरेश यादव व देव कृष्ण यादव हमको जान से मारने की नियत से कट्टे से सिर पर फायर कर दिया जो मिस हो गया। विजय प्रकाश के अनुसार किसी तरह से जब मैं अपने साथी के साथ भागा तब सभी ने मुझे दौड़ा कर पकड़ लिया, मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे बाजू को ईट से कुचल दिया जिससे मुझे गंभीर चोटे आई है। उक्त लोगों ने मेरे गले की चेन और जेब में रखे 40 हजार रुपए और मेरे साथियों का मोबाइल भी छीन लिए। विजय प्रकाश का आरोप है कि जब मैं किसी तरह से जान बचा कर भागा तब फिर आशीष यादव ने मेरे ऊपर फायर कर दिया। मामले में थाना खण्डासा की पुलिस नामजद आठ आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352 व 310(2) मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। वही मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़ित घटना के बाद फोन पर अपनी पीड़ा बताते हुए नजर आ रहा है।