अंबेडकर नगर । राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन आज पूर्ववत प्राथमिक विद्यालय,मालपुर माधोपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर “सोशल मीडिया पर रीलों का विद्यार्थियों पर प्रभाव” विषय पर एक विचारगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य कप्तान सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. संतोष कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. उदयराज मिश्र (मंडल अध्यक्ष) द्वारा किया गया। इस बौद्धिक सत्र में सुधीर शुक्ल, राजेश मिश्र, अमरनाथ पांडेय, और सुभाष चंद्र राम ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। रीलों की दिनोदिन बढ़ती संख्या और उनमें बढ़ते फूहड़पन से युवाओं का शैक्षिक उद्देश्यों से भटकाव अत्यंत चिंता का विषय है,ये उद्गार डॉ.संतोष कुमार सिंह ने व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का प्रयोग केवल विद्याध्ययन हेतु ही करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर विद्यार्थियों के जीवन में रीलों के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि सोशल मीडिया का उचित उपयोग किया जाए तो यह ज्ञानवर्धक साबित हो सकता है, लेकिन इसके अति प्रयोग से समय की बर्बादी और ध्यान भटकने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. संतोष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का संतुलित उपयोग करने और अपने शैक्षणिक तथा नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की अपील की।
शिविर के अगले सत्र में “नारी सशक्तिकरण” विषय पर बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस बाबत कार्यक्रमाधिकारी राघवेंद्र कुमार तथा सुनील कुमार ने पूरी तैयारी के साथ पूरे मनोयोग से शिविर में निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु विद्यार्थियों को लाभप्रद टिप्स दिए।