Tuesday, February 4, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिल्कीपुर के परिणाम को लेकर लखनऊ वालों को नहीं आ रही है...

मिल्कीपुर के परिणाम को लेकर लखनऊ वालों को नहीं आ रही है नींद : अखिलेश यादव

Ayodhya Samachar


◆ कहा कि : मिल्कीपुर का चुनाव नहीं, चुनौती


◆ बोले :  वस्त्र पहन लेने से कोई नहीं होता योगी


अयोध्या। मिल्कीपुर के किसान इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं चुनौती है। जनता बनाम शासन का चुनाव है। जनता व प्रशासन के बीच चुनाव होगा। वस्त्र पहन लेने से कोई योगी नहीं होता विचार से योगी होता हैं। सत्य को छिपाने वाला कभी योगी नहीं हो सकता। मृत्यु सबसे बड़ा सच है। किंतु मृत्यु पर भी झूठ बोल रहे हैं। सच न बोल पाने वाले जनता के हित में कोई फैसला नहीं ले पाते। उन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अयोध्या को वर्ल्ड क्लास की सिटी बनाऊंगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर मिल्कीपुर का उपचुनाव टाल दिया था। लेकिन जनता इसका हिसाब लेकर रहेगी। कहा कि मिल्कीपुर के परिणाम को लेकर लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है जब से लोकसभा चुनाव हारे हैं तब से उन्हें हैरानी बढ़ गई है। पीडीए का सम्मान अयोध्या की जनता ने बढ़ाया है। पूरे देश में महाकुंभ की चर्चा है। लेकिन दूसरा कुंभ मिल्कीपुर में समाजवादियों का है। जो की मिलन का कुंभ है और सांप्रदायिक राजनीति को खत्म करेगा। अयोध्या की सम्मानित जनता ने अवधेश प्रसाद को लोकसभा चुनाव जीता कर सांप्रदायिक राजनीति को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के शुरू होने के बाद स्नान करने वालों की गिनती तो बता रहे हैं किंतु भगदड़ में मरने वालों की संख्या और लापता लोगों की संख्या अभी तक नहीं बता पाए हैं। यदि सरकार सही फैसले  लेती तो आज लोगों की जान न जाती बहुत से लोग अभी भी लापता हैं। 100 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। करोड़ों लोगों को बिना स्नान किए ही उन्हें वापस खदेड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि कुंभ का शुभारंभ कन्नौज जिले के राजा रहे हर्षवर्धन के समय शुरू हुआ था। उन्होंने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहां की अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद जब दुख हुआ हो तो रो पड़े उसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने नाटक और ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मित्र सेन यादव हमेशा गरीबों पीड़ितों और शोषितों की लड़ाई लड़ते आए हैं और वह हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहते थे। उन्होंने सपा सरकार में चलाई गई एंबुलेंस और डायल 100 व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उसे भी प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद कर रखा है। उन्होंने कहां की भ्रष्टाचार जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बढ़ा है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। नौ बार स्वयं मिल्कीपुर आए और सरकार के 9 मंत्री भी मिल्कीपुर क्षेत्र में लगा दिए हैं जो चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों एवं बूथ लेवल अफसर से गुफ्तगू रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी के इशारे पर यह सब हो रहा है। उन्होंने अयोध्या के विकास के खिलाफ स्वयं को कभी ना रहने का ऐलान किया और कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या के किसानों की जमीन का मुआवजा न देकर उनकी जमीन छीनने का काम कर रही है। अयोध्या में अब तक हुई रजिस्ट्री सार्वजनिक कर दी जाए तो सब पोल खुल जाएगी। सबसे बड़े माफिया बीजेपी वाले ही निकलेंगे। उन्होंने कहा कि एक भी क्रिकेट स्टेडियम उन्होंने नहीं बनाया जबकि समाजवादियों द्वारा बनाए गए कान्हा जैसे वर्ल्ड क्लास के स्टेडियम में ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया था। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि अब संविधान के पीछे पड़े हैं जब-जब मौका मिलता है संविधान की धज्जियां उड़ाते रहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि बाबा साहब भगवान की तरह है बीजेपी वाले याद रखो संविधान हमारी संजीवनी है, हमारा कवच है। पीडीए का प्रकाश स्तंभ है। पीडीए के लोग संविधान की रक्षा करते रहेंगे। योगी बीजेपी वालों के भी नहीं है। यह केवल समय और परिस्थितियों के अनुसार चल रहे हैं। इन्होंने हिंदुओं की लाशें बिछवा दी हैं। हम लोगों ने भी कुंभ कराया था लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। आज लोग हैरान हैं सड़के जाम है युवकों के सपने तोड़ने का काम भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि वोटिंग अच्छी होगी तो मशीन कुछ भी नहीं कर पाएगी प्रशासनिक अधिकारी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।

    सांसद अवधेश प्रसाद सहनवा गांव की बालिका की निर्मल हत्या का जिक्र करते हुए फिर भावुक हुए कहा कि मैं दलित परिवार से हूं इस नाते हमें अयोध्या फैजाबाद जैसे लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने का दर्द भाजपाइयों को हो  रहा है। उन्होंने कहा कि मैं नौ बार विधायक और कैबिनेट मंत्री रहा मैं चाहता तो प्रशासनिक अधिकारी बना सकता था। लेकिन मैंने अपने बेटे को आप सबकी सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। अपने कार्यकाल में मिल्कीपुर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को एक-एक करके गिराया और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों द्वारा विकास की योजनाओं को रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि यदि दलित बेटी की हत्या का खुलासा ना हो गया तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाएगी। आगामी 2027 के चुनाव में यदि 403 विधायकों के सापेक्ष भाजपा 50 से ज्यादा विधायक बन गए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सबसे पहले कल्याणपुर इंटर कॉलेज परिसर में स्वर्गीय मित्र सेन यादव के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।  पूर्व मंत्री आनंद सिंह यादव ने भी सभा को सम्बोधित किया। जनसभा का संचालन रुदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां ने किया। जनसभा को सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव सहित दर्जनों सपा नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर दर्जनों सपा नेता एवं पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments