Monday, February 3, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरहाइवे पर लगे अवरोधक से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत,...

हाइवे पर लगे अवरोधक से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे मृतक

Ayodhya Samachar


आलापुर अंबेडकर नगर। जिले व गोरखपुर,आजमगढ़ से गुजरता हुआ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस आने जाने वाले राहगीरों के लिए मौत का कारण बना हुआ है। मालूम हो कि शनिवार की रात गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम कम्हरिया एवं मदैनियाके बीच लगे पत्थर के अवरोधक से टकराकर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बन जाने से लोगों के लिए काफी फायदेमंद परियोजना सिद्ध होगी और सुखद यात्रा के लिए लोग एक्सप्रेसवे के माध्यम से आने जाने का पूरा प्रयास करते हैं। लगभग तीन साल से एक्सप्रेस वे आधा अधूरा बनाकर बीच में बड़े पत्थर रखकर बैरिकेटिंग कर दिया गया हैं, जिसकी जानकारी दूर से आने जाने वालों को नहीं होने के कारण लगभग दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। इन मौतो के पीछे कहीं न कहीं एक्सप्रेसवे निर्माणकारी संस्था की लापरवाही का है। बीती रात एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक एक तरफ से छिटककर दूसरे छोर पर जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजेसुल्तानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए  परिजनों को सूचित किया। मृतक की पहचान आदित्य सिंह पुत्र हेमन्त उम्र लगभग 29वर्ष ग्राम मदरसन थाना गौरी बाजार जिला देवरिया व सिकन्दर सिंह पुत्र छेदी उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम भिसवा भुटवल थाना हाटा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, जंगेश खान ने विधिक कार्यवाही के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों युवक हाइवे से होकर प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पूरी तरह से बंद नहीं है परन्तु पूरी तरह से तैयार भी नहीं है इसी लिए बीच बीच में पत्थर रखकर बैरिकेटिंग किए हुए हैं। एक्सप्रेस वे पूरी तरह बंद न होने के कारण अनजान लोग चार पहिया और दो पहिया वाहन से सुखद यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं परन्तु उन्हें क्या पता कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है। एक्सप्रेस वे पर दो पहिया और चार पहिया वाहन की गति इतनी तीव्र होती है कि उन्हें एकाएक आए अवरोध से वह अनियंत्रित हो जाते हैं । एक्सप्रेसवे के बीच में रखे हुए बड़े-बड़े पत्थरों से टकराकर काल कवलित हो जा रहे हैं ।

दर्जनों परिवारों की चिराग किसी का भाई किसी का पिता किसी का पुत्र दुर्घटना में अब तक दर्जनों परिवार उजड़ गया है। आखिर इन उजड़े परिवारों की जिम्मेदारी कौन लेगा। स्थानीय लोगों ने अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है और शासन से मांग किया है कि बना हुआ एक्सप्रेसवे या तो पूरी तरह से खोल दिया जाए या पूरी तरह से बंद कर दिया जाए जिससे बेमौत मर रहे लोगों को बचाया जा सके।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments