अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में लगभग एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर के उपजे विवाद के बाद कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के मामले में आखिरकार बसखारी पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व 5-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट सहित अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिससे नगर पंचायत कर्मियों के संबंध में उपजे विवाद का पटाक्षेप हो गया है।कर्मचारियों ने भी काम पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बीते 27 जनवरी को सरकारी भूमि पर नगर पंचायत कर्मियों की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि मुकीम, जमशेद, मुस्तकीम, नफीस, इम्तियाज, शब्बीर व 5-10 अज्ञात लोग मौके पर कर्मचारियों से वाद विवाद कर अभद्रता करने लगे। जिससे नाराज कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करने लगे थे। मुकदमा पंजीकृत न होने के चलते सभी कर्मी कार्य बहिष्कार कर दिया था। इस इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य बताया कि प्रार्थना पत्र पर 5-6 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधि करवाई कार्रवाई शुरू कर दी गई है।