अयोध्या। थाना क्षेत्र पूराकलंदर सरियावा गांव के मजरे खैपुर में निर्माणाधीन एक मैरिज लॉन के गार्ड के लोहे की रॉड व लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार की रात 60 वर्षीय गार्ड ध्रुव कुमार उर्फ बेचई को अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया । आसपास के लोगों घायल गार्ड को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों की तहरीर पर पूराकलंदर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।